Abhi Bharat

सीवान : दीपावली की रात हुई मोबाइल दूकान आग में जलकर राख, दूकानदार को लाखों का नुकसान

मनीष कुमार मनेजर 

सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार में गुरूवार की रात एक मोबाइल दूकान में आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना जामो बाजार स्थित जनता मोबाइल केयर दूकान में घटी.

बताया जाता है कि जामो बाजार के जनता मोबाइल केयर दुकान में दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद दीपक जलते छोड़ कर दुकान बंद कर देने से रात के डेढ़ बजे के करीब दीपक से निकली चिंगारी से दुकान में आग पकड़ लिया. जिससे आग ने धीरे धीरे पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और और पल भर में दूकान जलकर राख हो गया. आगलगी की इस घटना में दुकान में रखी लाखो की मोबाईल सहित टीवी, एलईडी, कूलर, फ्रीज़, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन और अन्य इलेक्टॉनिक सामान जल कर राख हो गयें.  हालाकि आस पास के लोगो को आग की जानकारी मिलते ही तुरन्त ही दूकानदार को खबर किया और दुकान का किसी तरह शटर तोड़ कर आग को बुझाया. लकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग ने दूकान में रखे सभी सामानों को अपना निवाला बना लिया था.

पीड़ित दूकानदार मनोज गुप्ता के मुताबिक, दीपावली के एक दिन पहले ही तीन लाख का इलेक्टॉनिक समान बेचने की लिए आया था जो कि उसी दुकान के अंदर रखा हुआ था. उनका कहना है कि आग लग जाने से हमे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं दुकानदार का ये भी कहना है दूकान को बंद करते समय दुकान से दीपक को निकाल दिया गया था और बिजली का में स्विच भी ऑफ किया गया था. दूकानदार ने किसी शरारती तत्व द्वारा दूकान में जानबूझ कर आग लगाये जाने की आशंका जाहिर की है. फिलवक्त मौके पर जामो थानाध्यक्ष और गोरेयाकोठी सीओ ने जाकर जांच पड़ताल की है.

You might also like

Comments are closed.