Abhi Bharat

नवादा : मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में स्प्रीट और शराब बनाने के उपकरण बरामद

नवादा में जहरीली शराब के धंधे का राज खुलने लगा है. मद्य निषेध एवं उत्पाद टीम ने रविवार को मुफस्सिल थाना इलाके के इसरी गांव के बधार में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. वहीं मौके से कच्चा स्प्रीट, झारखंड उत्पाद का भारी मात्रा में खाली रैपर, शराब पैकिंग मशीन आदि की बरामदगी की गई है.

बता दें कि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द के नेतृत्व में छापामारी के दौरान तकरीबन 10 लीटर स्प्रीट, तीन किलो देसी शराब का रैपर, पंचिंग मशीन, छोटा सिलेंडर एवं चार गैलन बरामद किया गया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

वहीं इस उद्भेदन के साथ यह साफ हो गया कि नवादा में नकली शराब की पैकिंग की जा रही है. होली के दौरान शराब सेवन के बाद बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने और 15-16 की मौत हुई थी. सभी की मौत जहरीली शराब से होने की संभावनाओं के बीच प्रशासन द्वारा इसकी जड़ तक जाने की कवायद शुरू हो गयी है. (सन्नी वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.