पटना : बिहार में स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद, सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों पर 30 अप्रैल तक रोक
पटना से बड़ी खबर है, जहां वैश्विक महामारी कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार की देर शाम आये राज्य सरकार के इस फैसले के तहत राज्य भर के सभी स्कूल-कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी अथवा निजी कार्यक्रमों पर पूरे अप्रैल माह तक रोक लगा दी गई है.
बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा द्वारा जारी पत्र के मार्फ़त राज्य के सभी डीएम और एसपी को इस बाबत जानकारी देते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. पत्र के अनुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अधिक से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी, जबकि 5 अप्रैल से खुलने वाले सभी शैक्षिण संस्थान अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. श्राद्ध में अधिकतम 50 और विवाह में 250 लोगों की अधिकतम संख्या निर्धारित की गयी है.
वहीं बसों एवं सवारी गाड़ियों में 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक अधिकतम संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी. सरकारी कार्यालयों में सामान्य आगन्तुकों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. जबकि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य कर दिया गया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.