बेगूसराय : गौरा चौर में लगी आग से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को गौरा चौर के पारी भूम में गेहूं की तैयार फसल आग की चपेट में आने से सैकड़ों बीघा जलकर राख हो गई.
बता दें कि आग लगने की जानकारी मिलते ही गौरा एवं मुसहरी गांव के सैकड़ों लोगों ने जुटकर कर आनन-फानन में लाठी-डंडे एवं मिट्टी डाला उसके थोड़ी देर बाद तेघरा से दमकल की दो गाड़ी एवं भगवानपुर से एक गाड़ी के द्वारा पूरे प्रयास से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग अपनी लपेटा में सैकड़ों बीघा गेहूं को जलाकर राख कर दिया. जिसमें गौरा, मुसहरी, के किसानों की ज्यादा क्षति हुई. गौरा के किसान बहुए लाल पंडित,चानो पंडित, राम नुनु राय, दयानंद चौधरी, जनार्दन चौधरी एवं मुसहरी के चंदन कुमार, नीतीश कुमार, मनोज राय, शंकर राय, संजय राय, नरेश राय सहित सैकड़ों किसान को भारी क्षति हुई है.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा संदीप कुमार पांडे, अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर, तेघरा अग्निशमन के हवलदार विकास कुमार, कर्मी विजय कुमार सुमन, चंदन कुमार, के अलावे गौरा एक एवं गौरा 2 के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. आग लगने का कारण बिजली का 33 हजार पावर वाला तार गुजरने की चर्चा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.