Abhi Bharat

सीतामढ़ी : नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2021 से सम्मानित होंगे बघारी पंचायत के मुखिया पद्मराज भारद्वाज

सीतामढ़ी जिले के लिए गौरव का पल है, सूबे में जिले के सुरसंड प्रखंड के बघारी पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार के लिए बघारी पंचायत के वर्तमान मुखिया पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिन्टू को चयनित किया गया है.

उक्त जानकारी भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के आर्थिक सलाहकार बिजय कुमार बेहेरा ने पत्र जारी कर दिया. मुखिया पिन्टू को उनके मुखिया कार्यकाल का बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए उन्हें पूर्व में कई राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. कोरोना काल में मुखिया के सर्वश्रेष्ठ कार्य के कारण उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है, पिछले माह में राजस्व विभाग के मंत्री रामसुरत कुमार द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया था.

ज्ञात हो कि बिहार का सबसे पहले ओडीएफ जिला सीतामढ़ी हुआ था, जिसमें जिले का पहला पंचायत बघारी था, बघारी पंचायत को राज्य का पहला ओडीएफ पंचायत होने पर पूर्व जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह को सम्मानित किया गया था. उसके बाद डीएम रंजीत कुमार ने उसका श्रेय मुखिया पद्मराज भारद्वाज को दिया था और मुखिया पिन्टू को सम्मानित भी किया था. पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुखिया पिन्टू को कई बार सम्मानित किया जा चुका है. बघारी पंचायत में अबतक लगभग दो हजार परिवारों में शौचालय का प्रोत्साहन राशि दिया जा चुका है, मुखिया ने इतने बड़े सम्मान का श्रेय अपने जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि जन-जन के बदौलत हमारा पंचायत और हम इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान के काबिल बन सके है.

  • 2 अक्टूबर 2017 में स्वच्छता ही सेवा पर आधारित कार्यक्रम में बुलाया गया.
  • 2017 में सुरसंड प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
  • 2018 में जिला स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार के हाथों सम्मानित किया गया.
  • 2018 में ओडीएफ के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन के हाथों सम्मान मिला.
  • 2019 आपदा न्यूनीकरण के लिए पटना में सचिव ब्यास जी के हाथों मिला सम्मान.
  • 2021 में राजस्व मंत्री व प्रभारी मंत्री रामसुरत कुमार के हाथों पुपरी में सम्मान मिला.

वहीं मुखिया पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिन्टू को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित का खबर सुनते ही पूरे सुरसंड प्रखंड समेत जिले के कई हिस्सों में खुशी का लहर दौड़ गयी. मुखिया को बधाई देने वालों का तांता लगा है. सुरसंड प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, बीपीआरओ ज्ञानेंद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी यशवंत कुमार, प्रमोद कुमार प्रधानाध्यापक म.वि रघरपुरा, पूर्व पंसस बनौली शंकर ठाकुर, पंसस बनौली नीलम देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी पुपरी रणधीर कुमार, सुशील शर्मा, मुस्ताख अहमद, पत्रकार चन्द्र किशोर सक्सेना, राजू कुमार सोनी, आरएस कुमार, विनय कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, प्रकाश कुमार मवि बघारी, पूर्व मुखिया विरेन्द्र प्रसाद ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पत्रकारों ने बधाई दिया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.