सीतामढ़ी : पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ किंकर को मिला भारत विद्या रत्न अवॉर्ड
सीतामढ़ी जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन में कार्यरत पशु चिकित्सा वैज्ञानिक और चर्चित डॉ किंकर कुमार को इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल द्वारा भारत विद्या रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि यह अवॉर्ड वैज्ञानिक डॉ किंकर को बीते 15 मार्च को ही राजधानी दिल्ली में दिया जाना है था, लेकिन समय प्रतिकूल होने के कारण उन्हें बुधवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अवॉर्ड दिया गया. अवार्ड में आईबीसी के सचिव डॉ एनएसएन बाबू ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से डॉ किंकर को सम्मानित किया. वैज्ञानिक को पुरूस्कृत होने पर कृषि विज्ञान केंद्र में खुशी का लहर दौड़ उठा और केंद्र के सभी सदस्य एक दुसरे को बधाई देने लगे.
पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार को केंद्र के अध्यक्ष पूर्व सांसद नवल किशोर राय, सचिव सुदिष्ट कुमार, वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद, मनोहर पंजीकार, सच्चिदानंद प्रसाद, प्रकाश चंद्रा, रणधीर कुमार, समेत कई लोगों ने बधाई दिया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.