सीवान के पचरुखी प्रखंड स्थित सुपौली पंचायत के चार वार्डों को किया गया एक साथ ओडीएफ घोषित
कुमार विपेंद्र
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा के प्रांगण में सोमवार को बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी की अध्यक्षता में स्वछता से सम्बंधित एक सभा की गयी. सभा में सुपौली पंचायत के वार्ड नम्बर 5, 6, 7 व 8 को ओडीएफ घोषित किया गया.
इस अवसर पर आये उक्त वार्डों के वार्ड सदस्य और ग्रामीण काफी खुश थे. पचरुखी बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता गुणवत्ता पूर्ण जीवन का मूलमंत्र है. इससे स्वास्थ्य, समृद्धि और सौंदर्य तीनों की तत्काल प्राप्ति होती है. बीडीओ डॉ अंसारी के नेतृत्व में सभा में मौजूद सैकडों लोगों ने संकल्प लिया कि खुले में न तो वे खुद शौच करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे. साथ ही अपने आस-पास साफ सफाई रखेंगे.
मौके पर स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्यवयक महेश सिंह, ब्लॉक मोटिवेटर दीपक कुमार, प्रभात कुमार, देवी संतोसी, परमा महतो, संजय कुमार, धंनजय कुमार समेत ढाई दर्जन स्वच्छता ग्राही मौजूद रहें.
Comments are closed.