नालंदा : वार्ड पार्षद पति की हत्या के विरोध में बाजार बंद, व्यवसायियों ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
नालंदा में सिलाव के वार्ड पार्षद के पति चितरंजन सिंह की गोली मार कर हत्या के विरोध में रविवार को व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रखकर अपना विरोध जताया.
व्यवसायियों ने बताया कि जिले में आए दिन बदमाश हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिन्हें पकड़ने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. बदमाशों के बढ़ते हौसले से हमलोग काफी भयभीत है. हम लोग पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करें.
बता दें कि शनिवार की सरेशाम दीपनगर थाना क्षेत्र के कुंडलपुर द्वार के पास अज्ञात अपराधियों ने चितरंजन सिंह को बिहारशरीफ से वापस अपने घर लौटने के दौरान रास्ते में गोलियों से छलनी कर दिया था. चितरंजन सिंह के ऊपर नालंदा, गया समेत कई थानों में कुल 14 से अधिक अपराधिक मामला दर्ज है.
वहीं दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि पूर्व के रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द हीं पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.