सीवान के पचरुखी में लोगों ने चायनीज सामानों के बहिष्कार का लिया संकल्प
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी प्रखंड में रविवार को किसान नेता उमेश कुमार के नेतृत्व में लोगो ने दीपावली में चायनीज सामानों का प्रयोग नहीं किये जाने को लेकर एक संकल्प सभा किया. जिसमे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगो ने शिरकत करते हुए चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने का संकल्प लिया.
वहीं इस संकल्प सभा के माध्यम से किसान नेता ने लोगों से कहा कि चीन हमारा दुश्मन देश है. चीन का हर सामान हमारे लिए जहर के समान है. चीन हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को मदद करके आतंकवाद का पोषण करता है. इसलिए हम सभी का ये कर्तव्य है कि इस बार दिवाली पर हम चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें और दिवाली का ‘दिया’ अपने नजदीकी कुम्हार से ही खरीदें. इससे महालक्ष्मी के साथ-साथ हमारे देश मिट्टी का भी इबादत हो जायेगा और दुश्मन देशों के आर्थिक ढांचे पर हमला भी हो जायेगा. चीन के रंग-बिरंगे झालरों से कहीं बेहतर इस देश की मिट्टी से बने ‘दिये’ हैं. हमारी संस्कृती की हमेशा से ये अवधारणा रही है कि हिंदुस्तान की मिट्टी में साक्षात भगवान और खुदा का वास होता है. जिस मिट्टी में भगवान बसते हों उस मिटटी के ‘दीये’ की बराबरी कमबख्त चाइनीज आइटम क्या करेगी. चाइनीज सामानों की तो कोई गारंटी ही नहीं होती.
मौके पर किसान शिवजी सिंह, चन्दन सिंह, फरहान खान, जयान अखलाक, दीपक चौधरी, संबल साईं, संजीव साह समेत सैकडों लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.