सीवान के दरौंदा में हुआ अमर शहीद मुंद्रिका सिंह की प्रतिमा का अनावरण
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के दरौंदा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को अमर शहीद मुन्द्रिका सिहं की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित हुआ. दलित, शोषित व पिछड़ों की आवाज और उनके हक़-अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले मुन्द्रिका सिह राम की प्रतिमा अनावरण मे पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद नेत्री व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हेना शहाब, राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम ने मुख्य रूप हिस्सा लेते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अनवारण किया.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मुंद्रिका बाबू का समूचा जीवन समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान, विकास आदि के लिए समर्पित रहा. वे आपसी भाईचारा, मिल्लत व प्रेम के साथ सभी को रहने व अपना कार्य करने का नारा हमेशा बुलंद करते रहें. उन्होंने कहा कि मुंद्रिका बाबू एक सच्चे समाजसेवी व विचारक थे. जिन्होंने ने लगातार भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ आवाज उठाई. उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि हम सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चले व अपने गांव व समाज के कल्याण व विकास के लिए कार्य करें. उन्होंने उपस्थित लोगों से भी अपील की कि वे सभी मुंद्रिका बाबू के बताए रास्ते पर चलें. वहीं राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि मुंद्रिका बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चलें व आपसी भाईचारे व मिल्लत के साथ रहें.
समारोह की अध्यक्षता राजद के वरीय कार्यकर्ता अरविंद कुमार गुप्ता ने किया. वहीं मुंद्रिका सिंह राम स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष हृदया कुमार यादव ने अपने विचार आए हुए राजद के बड़े नेताओं के समक्ष रखा. मौके पर जाकिर हसन दिलावर पूर्व मुखिया सिरसाव सुखारी राम, धनपत यादव पूर्व मुखिया पांडेपुर मंसूर अंसारी, पूर्व बीडीसी रसूलपुर कृष्णा यादव, पंचायत अध्यक्ष रसूलपुर निरंजन प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष दरौंदा व राजद नेता मोहम्मद इसराइल, युवा राजद नेता राज किशोर गुप्ता, करमवीर कुमार मौर्या, विवेक कुमार मौर्य, श्याम सुंदर राम, राजेश राम, संजय कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार, राघवजी प्रसाद गुप्ता शिक्षक व कमलेश कुशवाहा के आलावें हाजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
Comments are closed.