नवादा : नाबालिक बेटी का पिता जबरन करा रहा था बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया
नवादा में जबरन बाल विवाह कराये जाने की तैयारी का एक मामला सामने आया है. हालांकि मामले की जानकारी के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बाल विवाह रुकवा दिया गया. मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग का है.
बताया जाता है कि बलिया बुजुर्ग गांव निवासी अलाउद्दीन मियां के बेटे की शादी उन्हीं के गांव के मोहम्मद अनवर आलम अपनी नाबालिक पुत्री के साथ जबरदस्ती करवाना चाह रहा था. जिसकी लिखित शिकायत लड़के के पिता ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद को दिया. जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर अकबरपुर थाना प्रभारी, अकबरपुर प्रखंड पदाधिकारी एवं चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन के द्वारा बलिया बुजुर्ग पहुंचकर बाल विवाह होने से रोक लगा दिया गया.
दोनों पक्ष के परिवारों को रजौली अनुमंडल लाकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के समक्ष पेश किया गया। सरकार के नियमानुसार अनुमंडल पदाधिकारी ने शादी पर रोक लगाते हुए लड़की के माता-पिता से 18 वर्ष होने के बाद शादी करने के लिए शपथ पत्र भरवाया तथा लड़के के माता-पिता ने भी शपथ लिया कि हम अपने बच्चे की शादी 21 वर्ष होने के बाद करेंगे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.