छपरा : अब जिले में 31 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास

छपरा जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों व परिवारों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया था. अब इस पखवाड़ा को 31 मार्च तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर सचिव, स्वास्थ्य कौशल किशार ने पत्र लिखकर डीएम और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.
बता दें कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए अब 31 मार्च तक पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कार्यपालक सहायकों के द्वारा पंचायतों में पात्र लाभुकों का कार्ड बनाया जायेगा. आयुष्मान कार्डधारक देश के किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं. यह सुविधा उन अस्पतालों में मिलेगी जो इस योजना के तहत पंजीकृत हैं.
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त इलाज का प्रावधान है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.