Abhi Bharat

सीतामढ़ी : नेपाल से इराक ले जाई जा रही लड़कियों को सोनबरसा बॉर्डर पर एसएसबी ने किया पकड़ा, एजेंट फरार

सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को सोनबरसा थाना क्षेत्र स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र बल के जवानों की तत्परता से एक लड़की समेत चार महिला तस्करों के चंगुल में फंसने से बच गई. भारतीय एजेंट उन सभी को बहला-फुसलाकर नेपाल से भारत के रास्ते इराक ले जाने की तैयारी में था.

बताया जाता है कि नेपाल से विदेश जाने पर रोक लगने के कारण एजेंट सभी को भारत के रास्ते पैदल बॉर्डर पार करा रहा था, जिसके बाद उसे यहां से इराक भेजा जाना था. एसएसबी के जवानों को देखकर एजेंट रास्ते से ही फरार हो गया और यह चारों पकड़ा गईं. एसएसबी को लड़कियों ने बताया कि वह सभी एक भारतीय एजेंट के संपर्क में थीं. वह एजेंट उनको इराक में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ले जा रहा था. एजेंट मौके से फरार हो गया है. एसएसबी ने सभी लड़कियों को सोनबरसा थाने के हवाले कर दिया है.

वहीं सोनबरसा थाना पुलिस के मुताबिक लड़कियों के स्वजन और नेपाल पुलिस को सूचना दी गई है. भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक पर नेपाल के सर्लाही जिला से मलंगवा गोरखकाली पुलिस आई जिसके बाद सभी लड़कियों को उनके हवाले कर दिया है. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.