Abhi Bharat

नालंदा : विषाक्त प्रसाद खाने से चार सौ से अधिक लोग बीमार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां प्रसाद खाने से चार सौ से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. घटना परवलपुर प्रखंड क्षेत्र के पीलीछ गांव की है.

ग्रामीणों की माने तो शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के ही देवी मंदिर में आयोजित पूजा के मौके पर बने प्रसाद का लोगों ने सेवन किया था. जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ गयी. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ना ही मेडिकल टीम भेजा गया ना ही किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा दी गई. यही कारण है कि अधिकतर लोग गांव के ही आरएमपी चिकित्सक से इलाज करा ठीक हो चुके हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य महकमा गहरी नींद से जागा और आनन-फानन में मेडिकल टीम को गांव रवाना किया. फिलवक्त, सभी लोग खतरे से बाहर हैं. मेडिकल टीम गांव पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना किया गया हैं. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.