Abhi Bharat

सीवान के जीरादेई में राजद का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित

निलेश कुमार श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखंड स्थित राजवंशी देवी हाई स्कूल ठेपहा में शनिवार को राजद का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन पूर्व लोस प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व काबिना मंत्री अवध बिहारी चौधरी व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

वहीं कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हेना शहाब ने कहा कि देश की सत्ता सांप्रदायिक शक्तिओ के हाथो में है. जिससे पुरे देश की जनता भयभीत है. बीजेपी द्वारा कब और कहा साम्प्रदायिक दंगा फैला दिया जायेगा कहना मुश्किल है. हेना शहाब ने कहा कि मेरे पति डॉ शहाबुद्दीन को राजनीतिक साजिश के तहद फंसा कर राज्य की निक्कमी सरकार जेल में रखी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा की जब गद्दार नेताओ की एक लिस्ट बनेगी तो उसमे सबसे पहले नीतीश कुमार का नाम होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान कर सांप्रदायिक शक्तिओ के गोद में जा बैठे है. वहीं पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजना चाहती है. लेकिन, बीजेपी की यह सोची समझी राजनीत सफल नही होगी. उन्होंने कहा कि राज्य का एक-एक कार्यकर्त्ता लालू यादव और शहाबुद्दीन है. तुम कितने को जेल में रखोगे. जेल की जगह भी छोटी पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि लालू यादव दलितों, पिछडो, अल्पसंख्यकों के रहनुमा है. उन्होंने कहा की बीजेपी और नितीश कुमार आप लालू यादव और शाहबुद्दीन को जितना परेसान करेंगे. ये दोनों सितारे और मजबूत हो कर निखरेंगे. पूर्व मंत्री ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता आपको सबक सिखाएगी. आप धर्म के नाम पर लोगो को बाँट कर कितने दिनों तक राजनीत कर सकते है. वहीं विधायक हरिशंकर यादव ने कहा की दंगाई पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है. ये बीजेपी वाले लोग धर्म के नाम पर भाई-भाई को आपस में लड़ाते हैं. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में कोई सुरक्षित नही है. राजद कार्यकर्ताओ की आये दिन हत्याए हो रही है. इस शासन में सरकारी तंत्र बेलगाम है. उन्होंने कहा कि सीवान हमेशा अमन चैन पसंद लोगो का जिला रहा है. यहाँ कुछ बहुरूपिये धर्म के नाम पर अपनी राजनीति करते हैं. जिला परिषद की पूर्व चेयरमैन लीलावती गिरी ने कहा कि हेना शहाब सीवान की बहू और बेटी है और ऐसे शख्स की पत्नी है जो तत्कालीन सांसद रहते हुए विकास की राशि खर्च करने वालो में देश के तीसरे स्थान पर सांसद थे.

सम्मलेन की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम ने किया जबकि मंच संचालन राजद के वरीय नेता हरेन्द्र सिंह ने किया. मौके पर कृष्ण देवी, सुभाष पटेल, अरुण जैसवाल,उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र सिंह,अमानत अनंसारी, नकुल यादव, प्रयाग यादव, मो एकबाल अहमद प्रमुख संजय सिंह कुशवाहा, अजय चौहान, ओशिहार यादव, कयूम अनंसारी, रमेश यादव, बबन यादव, शरीफ खान, नवाब अनंसारी, शिव जी यादव, नन्दलाल कुशवाहा, प्रमोद यादव, नन्द जी यादव, सलामत खान व चन्द्रिका यादव, सहित हजारो के संख्या में राजद के सक्रीय कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.