बेगूसराय : डीएम ने तेघरा प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
बेगूसराय में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने तेघड़ा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने पुनर्वास पर्चा वितरण समारोह में शिरकत करते हुए भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण भी किया.
बता दें कि तेघरा प्रखंड के पंचायत समिति भवन में डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्य, अंचल अधिकारी परमजीत सिरमौर, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय की मौजूदगी में तेघरा प्रखंड अंतर्गत 68 भूमिहीनों के बीच बासगीत का पर्चा वितरण किये और तेघरा प्रखंड अन्तर्गरत अनेकों जन समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया.
इस मौके पर लोक सेवाओं के अधिकार कार्यालय अंचल तेघड़ा में जरूरतमंद एवं सेना भर्ती में छात्र-छात्राओं का प्रमाण-पत्र ससमय निर्गत नहीं करने के कारण जिलाधिकारी से कई छात्रों ने मिलकर अपनी समस्याएं बताई और कार्यपालक सहायक बैजनाथ कुमार एवं प्रीति कुमारी की शिकायत की. डीएम ने इस बात को त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र का प्राप्ति रसीद संबंधित अधिकारी को लेने एवं तक्षण निर्गत करने का आदेश प्रदान किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.