सीवान में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की आठ मोटरसाइकिलो के साथ छ: गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की आठ मोटरसाइकिलो के साथ गिरोह के छ: सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी विभिन्न थाना क्षेत्रो में छापेमारी के बाद मिली.
शुक्रवार को सीवान एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्त्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 से 13 अक्टूबर तक हसनपुरा थाना और हुसैनगंज थाना क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी की गई. जिसमे हसनपुरा थाना के सेमरी गांव में छापेमारी कर अफसर अली, अली अकबर व आजाद अंसारी को चोरी की पांच मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पकड़े गए लोगो की निशानदेही पर चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना सलमान अली को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से छापेमारी कर उजले रंग की एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल व एक काले रंग के पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सलमान की निशानदेही पर जमालहता से ओसामा को एक बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ हीं यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी अफजल को सीवान के शेखमुहल्ला सेरफ्तार किया गया.
एएसपी ने बताया कि सलमान के पास से बरामद पल्सर हाजीपुर नगर थाना से चोरी की गई है. जिस सम्बन्ध में हाजीपुर नगर थाना में कांड दर्ज है. वहीं उन्होंने बताया कि गुरूवार के दिन नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नर्सिंग होम आंदर ढाला रामनगर के पास वाहन जांच के दौरान अतुल कुमार सिंह, आलापुर व ओमप्रकाश यादव को भी गिरफ्तर किया गया.
Comments are closed.