बेगूसराय : घर के बाहर टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या, रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार को भी लगी गोली
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बछवारा थाना क्षेत्र फतेहा गांव मंगलवार रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना के समय साइकिल से गुजर रहा एक अन्य युवक भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी का बेटा नीरज चौधरी अपने घर के पास टहल रहा था. तभी अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. नीरज को पांच गोली लगी, जबकि वहां से गुजर रहे साइकिल सवार को एक गोली लगी. परिजनों का कहना है कि नीरज पर छः महीना पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. पूर्व सरपंच के बेटे ने गोली मार दी थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से कई बार गुहार भी लगाई थी. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती तो शायद आज नीरज की जान बच सकती थी.
वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन आननफानन में नीरज और साइकिल सवार को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया और साइकिल सवार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल की पहचान फतेहा गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गांव की ही पूर्व सरपंच प्रेम चौधरी के पुत्र के साथ पुराना विवाद चल रहा था, इसी विवाद हत्या की बात सामने आ रही है. मृतक परिजनों के बयान पर पूर्व सरपंच के पुत्र गोपाल चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.