गोपालगंज में रेलयात्री बना नशाखुरानी गिरोह का शिकार
अतुल सागर
गोपालगंज में दिवाली और छठ के मौके पर घर वापस लौट रहे लोगों को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. यहाँ आये दिन ट्रेन से जैसे ही कोई अपने घर जाने के लिए गोपालगंज रेलवे स्टेशन पहुचते है वह नशाखुरानी गिरोह की चंगुल में फंस जाता है और नशा खिलाकर उनके पास रखे महंगे मोबाइल, सामान और नगदी लूट ली जाती है.
ताजा मामला शुक्रवार का है. यहाँ गोपालगंज में किसी रिक्शेवाले ने एक युवक को बेहोशी की हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. युवक के पास सिर्फ ट्रेन टिकट है. जो आनंदविहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी के लिए है. अस्पताल कर्मियों के मुताबिक, इस युवक को बेहोशी की हालत यहाँ भर्ती कराया गया था जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा युवक को होश में लाने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि गोपालगंज में हाल के दिनों में नशाखुरानी गिरोह का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. वैसे यहाँ पर्व त्यौहार के मौके पर ऐसी घटनाये हर बार बढ़ जाती है. इस गिरोह के निशाने पर वैसे लोग होते है जो मजदूरी कर अपनी गाढ़ी कमाई लेकर अपने घर वापस लौटते हैं.
Comments are closed.