Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में किसान मेला के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ ने किया रवाना

सीवान में सोमवार को बड़हरिया प्रखंड के आत्मा सौजन्य से राज्य के अंदर कृषक परिभ्रमण अंतर्गत किसान मेला डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा कृषक हित समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह के 200 किसानो (चार बस) को रवाना किया गया.

इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि परिभ्रमण में किसानों को नई नई तकनीक नए-नए यंत्रों फसलों और दो आदि की जानकारी मेले में देख कर प्राप्त कर सकते हैं जो किसान भाई अपने समूह में मिलकर कर सकते हैं.

बता दें कि अम्बे महिला खाद्य सुरक्षा समूह ग्राम विशुनपुरा पंचायत भोपतपुर, लालसा देवी, हरदिया महिला खाद्य सुरक्षा समूह ग्राम हरदिया पंचायत कोइरीगावां, कृपा देवी, निलम देवी, सोहावनहाता कृषक हित समूह, ग्राम सोहावनहाता पंचायत औराई के जवाहरलाल यादव, बैजनाथ यादव, राजाराम सिंह, यादव कृषक हित समूह ग्राम चंद्रमनहाता पंचायत औराई के शिवराज कुमार यादव, मुकेश कुमार, गोबर्धन प्रसाद, धनेश प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद, सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह ग्राम मलिक टोला पंचायत कैलगढ़ दक्षिण के मुकेश कुमार, सतीश कुमार सिंह,हरेराम सिंह,उमेश प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, किसान बन्धु सब्जी बीज उत्पादन कृषक हित समूह ग्राम कल खुर्द पंचायत कैलगढ़ उत्तर के सरवजीत सिंह, नन्द किशोर साह,ललन प्रसाद संतोष यादव, अर्जुन महतो, जितेंद्र, सदरपुर कृषक हित समूह ग्राम+पंचायत सदरपुर के सुदर्शन सिंह, माधो सिंह, आलापुर कृषक हित समूह ग्राम आलापुर पंचायत हाथीगाई, संजय कुमार, विंदेश्वरी सिंह, जोगिंदर महतो, मेगा सिंह, सन्दीप कुमार, राजू पाण्डेय, विट्टू कुमार शर्मा, आशिम अली, बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह ग्राम+पंचायत माधोपुर के आजम अली, जावेद अहमद किसान कृषक परिभ्रमण में जाएंगे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.