सुशील मोदी ने किये लालू से सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव को एक बार फिर घेरा है। सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर कि सुशील मोदी को वे अपनी संपत्ति 50 फीसद छूट पर दे देंगे, प्रतिक्रिया में कहा है कि इस छूट के बावजूद वे तेजस्वी की संपत्ति खरीदने की स्थिति में नहीं हैं।
कहा कि 50 फीसद छूट के बाद भी इस संपत्ति की कीमत अरबों रुपये होगी, जबकि मेरी औकात दो-चार लाख रुपये की है। ऐसे में तेजस्वी 99 फीसद छूट दे भी दें तब भी उनकी संपत्ति खरीदने की हममें सामर्थ्य नहीं है। टाटा-बिड़ला को छोड़कर बिहार का कोई बड़े से बड़ा उद्योगपति भी तेजस्वी यादव की संपत्ति छूट पर खरीदने में सक्षम नहीं है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को मीडिया से मुखातिब सुशील मोदी ने कहा कि लालू इधर-उधर की बात न कर सीधे बताएं कि सम्पत्ति कहां से आई? डिलाइट मार्केटिंग, एके इंफोसिस्टम और एबी एक्सपोर्ट जैसी कंपनियों के माध्यम से बिहार सरकार के दो मंत्री तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी करोड़ों की संपत्ति की मालिक बन गए हैं। लालू प्रसाद आज तक इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि आखिर ये हुआ कैसे?
बकौल मोदी, अब लालू ने मेरा मुंह बंद कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। वे मेरे रिश्तेदारों पर दबाव बनाा रहे हैं। वे चाहते हैं कि दबाव में आकर मैं अपना मुंह बंद रखूं। चारा घोटाले के दौरान ये सारे हथकंडे लालू यादव आजमा चुके हैं।
सुशील मोदी ने कहा, राजद ने आरोप लगाने के दौरान कंपनियों का जिक्र किया है तो उसको यह भी बताना चाहिए था कि क्या मैं उन कंपनियों का मालिक हूं, हिस्सेदार हूं या फिर निदेशक? मैं पूरा समय राजनीति करता हूं। मैं न कोई व्यवसाय करता हूं, न कोई ठेकेदारी। जिन कम्पनियों के बारे में आरोप लगाया गया उनका जवाब तो उस कंपनी के मालिक ही दे सकते हैं, मैं कैसे जवाब दे सकता हूं?
मोदी ने लालू से किए सवाल
– लालू बताएं कि क्या एबी एक्सपोर्ट में 98 फीसद शेयर तेजस्वी यादव के नहीं है?
– आखिर 2007-8 में हीरे के व्यापारियों ने क्यों 5 करोड़ का ब्याज रहित कर्ज इस कम्पनी को दिया?
– जिस कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं है। कोई टर्नओवर नहीं है, कोई व्यवसाय नहीं किया, आखिर उस कम्पनी ने 2007-08 में 800 वर्ग मीटर जमीन 1088 न्यू फ्रेंड कॉलोनी में क्यों 5 करोड़ के कर्ज से खरीदी?
– क्यों अशोक कुमार बन्थिया ने 115 करोड़ की सम्पत्ति सहित पूरी कम्पनी तेजस्वी यादव को सौंप दी?
– डी1088 में बने 60 करोड़ के मकान का पैसा कहां से आया?
Comments are closed.