बेगूसराय : डीएम ने बैठक कर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश
बेगूसराय में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विजय कारगिल सभागार में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड के सीडीपीओ को कहा कि जिले में रिक्त पड़े हुए सेविका के 112 और सहायिका के 136 पदों पर शीघ्र निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए चयन करें. इसी क्रम में डीएम ने संबंधित परियोजना वार एवं जिलों में लंबित वादों को भी शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में जिले में तृतीय इंस्टॉलमेंट के लिए लंबित कुल 2297 मामलों को भी अगली बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत निष्पादित करने तथा इस क्रम में सर्वाधिक लंबित परियोजना केंद्रों तथा चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय ग्रामीण, भगवानपुर, वीरपुर, छौड़ाही आदि को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश आईसीडीएस की डीपीओ को दिया. इसी प्रकार डीएम ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीएम ने परियोजना के चयन संबंधी वादों की समीक्षा के दौरान जिले में प्राप्त कुल 806 मामलों में से 405 परिवादो के निष्पादन पर काफी असंतोष जाहिर करते हुए अन्य लंबित 401 मामलों में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसके पूर्व आईसीडीएस कि डीपीओ रचना सिन्हा ने डीएम को यह जानकारी दिया कि जिले में कुल 18 परियोजना में कुल स्वीकृत आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या 3351 है, जिसमे कुल 419 आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन है. जबकि 2223 किराए के भवन में संचालित हो रहा है. इसके अलावे 407 आंगनवाड़ी केंद्र सरकारी भवन में चल रहे हैं. विद्यालय में उपलब्ध आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 109 है. बैठक में सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, आईसीडीएस के वरीय लिपिक अर्जुन भी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.