Abhi Bharat

गोपालगंज : पहले घर में घुसी पुलिस फिर कर डाली सबकी पिटाई…क्लिक कर पढ़ें पूरी ख़बर

अतुल सागर

गोपालगंज में मांझा पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जब अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से घरवालो ने कोर्ट नोटिस की मांग की. तब मांझा पुलिस ने नोटिस देने के बजाये घर वालो की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस की बेरहमी से की गयी पिटाई में सिर्फ घर के पुरुष सदस्य ही नहीं बल्कि बूढी महिलाये और बच्चिया भी शामिल है. घटना मांझा के लहलादपुर गाँव की है.

बताया जाता है कि बुधवार को मांझा सीओ राजेश कुमार और मांझा थानाध्यक्ष राजरूप राय जेसीबी के साथ लहलाद्पुर गाँव पहुचे. यहाँ गाँव के ही काशीनाथ मांझी ने अपने पड़ोसी फौजदार मांझी के घर के बगल में कुछ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था. जिसको लेकर डीएम के कोर्ट आदेश के बाद सीओ और थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटवाने गए थे. पीड़ित परिजनों के मुताबिक उन्होंने पुलिस से अतिक्रमण हटवाने के कोर्ट के आदेश की प्रति की मांग कर दी जिसके बाद से पुलिस ने घर में घुसकर घर के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई की. इस पिटाई में लालधारी देवी, बसंती देवी, पृथ्वीनाथ मांझी सहित घर के 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. पीड़ित परिजनों के शरीर पर पिटाई के निशान पुलिसिया बर्बरता की कहानी खुद बयान करते है. पीड़ित पृथ्वी नाथ मांझी के मुताबिक उनके द्वारा महज एक धुर जमीन के अतिक्रमण को लेकर पड़ोसी फौजदार मांझी ने शिकायत दर्ज करायी थी. जिसको लेकर पुलिस ने यहाँ बर्बर करवाई की. जिसमे घर के सभी सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद से सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है.

मांझा थानाध्यक्ष राजरूप राय के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस टीम अतिक्रमण हटवाने गयी थी. मांझा थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह की पिटाई से इंकार किया है.

You might also like

Comments are closed.