बेगूसराय में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर जदयू महिला संगठन का जिला सम्मलेन आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 50वीं पूण्यतिथि पर दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जिला जदयू महिला संगठन का जिला सम्मेलन गुरूवार को जिला पार्टी कार्यालय में महिला संगठन प्रभारी नीलम वर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय की उपस्थिति में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जदयू महिला सेल जिलाध्यक्ष हशमत नौशाबा उर्फ अस्मत खातून ने की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार आधी आबादी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज की मुख्यधारा में शामिल किया और जिस प्रकार शराबबंदी को आपलोगों ने सफल बनाया, ठीक उसी प्रकार समाज में जो दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने के लिए जनगारूकता अभियान चलाकर महिलाओं को यह संदेश देकर जोड़ने का काम करें ताकि बेटियों को बाल विवाह और पिता को दहेज रूपी अभिशाप से आजादी मिल सके. वहीं संगठन प्रभारी नीलम वर्मा ने कहा कि अब कोई भी शादी दहेज के कारण नहीं टूटेगी, इसके लिए हम सभी महिलाओं को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए हमसबकों यह संकल्प लेना होगा कि ना दहेज लेंगे और ना ही देंगें.
मौके पर मुन्नी कुमारी, पूर्व प्रमुख रीता सिंह, रूणझुन वर्मा, नूतन शर्मा, अजमेरी खातून, वीणा देवी, शांति सिंहा, सावित्री देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, रामदुलारी देवी, नीरा कुमारी, मधु देवी, पूजा देवी, सुधा देवी, पिंकी देवी, ललिता देवी, शालिनी देवी, रूबी देवी, नशरीन खातून, नीरा खातून, जिला जदयू प्रवक्ता अरूण महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव जुल्फक्कार अली, जिला महासचिव अरविंद पटेल, मुकेश राय, अमरेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं.
Comments are closed.