Abhi Bharat

नालंदा : सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के खिलाफ युवा राजद ने सीएम नीतीश कुमार का फूंका पूतला

नालंदा में सोमवार को बिहार सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर माननीयों के खिलाफ किए गए अवैध टिप्पणी पर लगाए गए बैन के विरोध में युवा राजद ने के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंका.

इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय मुखिया ने बताया कि 21 जनवरी को पुलिस मुख्यालय से एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें सरकारी पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, मंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने पर साइबर अपराध के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है. वहीं इसमें यह भी दर्शाया गया है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन के द्वारा सरकार के पदाधिकारी, मंत्री आदि पर व्यक्तिगत रूप से भी टिप्पणी की जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होनें कहा कि पत्र जारी होने के बाद राजनीतिक पार्टी, संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. यह आदेश को गैर संवैधानिक के साथ साथ अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का काम कर रही है. सरकार विपक्षी पार्टियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर बैन लगा कर सरकार के मंत्री और विधायकों के काले कारनामे को छुपाने की कोशिश कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.