कैमूर : किसान बिल के विरोध में दिल्ली जाने के लिए उड़ीसा से पांच सौ किसानों का पहुंचा जत्था
कैमूर में बुधवार को उड़ीसा से किसान चेतना यात्रा के बैनर तले 500 से अधिक महिला पुरुष किसान मोहनिया पहुंचे. जहां उन्हें रात्रि में रहने और खाने-पीने का व्यवस्था राजद के मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.
बता दें कि इन सभी किसानों को दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर जाना है. यह सभी किसान उड़ीसा से 15 जनवरी को चले थे, जिन्हें 21 जनवरी तक दिल्ली बॉर्डर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
किसानों के इस चेतना यात्रा में लगभग 70 महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. कैमूर के मोहनिया में इन किसानों को बिहार-यूपी बॉर्डर तक राजद के विधायक और कार्यकर्ता पहुंचाएंगे. वहीं किसानों ने कहा कि हम सभी को दिल्ली बॉर्डर पर जाना है, जहां कृषि कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है. हम लोगों को अगर बीच में सरकार बॉर्डर पर ही रोकती है तो हम लोग वहीं सड़क पर ही अपना धरना प्रदर्शन चालू करेंगे और जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा तब तक हम लोग भी अपना पैर पीछे नहीं खींचेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.