सीवान में चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों द्वारा चार युवकों को पकड़कर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र और जीरादेई प्रखंड के विजयीपुर गाँव की है. जहाँ गुरूवार की अहले सुबह कुछ लोगों ने चार युवकों को पकड़ उनकी जमकर पिटाई कर डाली. फिलवक्त, पिटाई से घायल चारों युवको को उपचार के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों घायल युवक नवतन थाना क्षेत्र के खलवा गाँव के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नवतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी मनीष कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, सोनू कुमार व मनीष कुमार विजयीपुर चौराहा स्थित एक मकान पर किसी का पता पूछते हुए पहुंचे. वहीं चारों युवकों को मकान मालिक और उसमे रहने वालो ने पकड़कर पिटाई करनी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को लोगों के चंगुल से अपने कब्जे में लिया. पुलिस कस्टडी में आने के बाद चारों युवकों ने अपना नाम पता बताते हुए बताया कि बुधवार की शाम कुछ लोग फेरी वाला बनकर उनके गाँव खलवा गए थे और उनके परिजनों को छ: हजार रूपये में एक टेलीविजन और एक साड़ी बेच कर आयें. वहीं घर के लोगों ने जब टेलीविजन के डब्बे को खोला तो उसमे से केवल टीवी का कैबिनेट निकला. जिसके बाद वे लोग फेरी वालों का पता लगते हुए गुरूवार की सुबह विजयीपुर पहुंचे और रुपये वापस किये जाने की मांग की जिसपर फेरी वालो और मकान के मालिक ने बाइक चोर-चोर का शोर मचाते हुए बेरहमी से उनकी पिटाई करने लगे.
फिलवक्त, पुलिस ने पिटाई से घायल चारो युवको को घायल अवस्था में उपचार के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घायल युवको ने फेरी वालों पर धोखाधड़ी और मकान मालिक के साथ मिलकर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.