बेगुसराय में चोरी की घटनाओं से आजिज आये लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर आगजनी कर घंटो काटा बवाल
नूर आलम
बेगूसराय शहर में आए दिन हो रहे चोरी, छिनतई व बाइक चोरी की घटनाओं से तंग आकर बुधवार को शहरवासियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कचहरी रोड स्थित वी-मार्ट के निकट बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए घंटो बवाल काटा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के वी-मार्ट के समीप जेनरल स्टोर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने नगदी व कीमती सामानों की चोरी कर ली. सुबह होकर पीड़ित दुकानदार जब इसकी शिकायत करने नगर थाना पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित को बाद में आने को कहा, साथ ही कहा कि बड़ा बाबू आऐंगे तब देखा जाएगा.पुलिस के इस रवैये से स्थानीय दुकादार काफी आक्रोशित हो गए. इसी आक्रोश में दुकानदारों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर यातयात बाधित कर दिया. दुकानदारो के इस प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी शरीक हो गये और उनका समर्थन करते हुए लोगो ने भी सड़क पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं लोगों के इस हंगामा और प्रदर्शन से कचहरी रोड में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
घटना की सूचना पाकर नगर थाना के इंस्पेक्टर मो अली सावरी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दुकानदारों व प्रदर्शनकारी लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया. इंस्पेक्टर ने लोगों को चोरी की गई सामान सहित चोर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद भीड़ शांत हुई.
Comments are closed.