Abhi Bharat

कैमूर : मकरसंक्रांति को लेकर तिलकुट, चूड़ा और लाई की जमकर हो रही खरीदारी

कैमूर जिले में मकरसंक्रांति को लेकर तिलकुट, चूड़ा और लाई की जमकर खरीदारी हो रही है. शहर भर में जहां तिलकुट और लाई की कई दुकानें खुली हैं वहीं उन दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ जुट रही है.

बता दें कि कोरोना काल के बाद नए साल का पहला पर्व पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. नए वर्ष में फिर से लोग पहले जैसे सामान्य कार्य व जीवन व्यतीत करने में जुट गए है, मकर संक्रांति को लेकर भभुआ शहर में तिलकुट चूड़ा लाई का बाजार सज गया है और तिलकुट के कारखानों में तिलकुट कुटाई की खटा खट आवाज सुनने को मिल रही है, वहीं चूड़ा और लाई की दुकानों और कारखानों से गुड़ की सोंधी खुशबू आ रही है, जहां तिलकुट और लाई की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

तिलकुट विक्रेताओं द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में बाहर से कारीगर लाकर दुकानों में तिलकुट बनाया जा रहा है. जहां विभिन्न प्रकार के तिलकुट बनाए जा रहे हैं जिसमे गुड़, खोआ के तिलकुट बनाए और बेचे जा रहे हैं. वहीं चूड़ा और लाई की दुकानों पर बासमती चूड़ा को भी पसंद कर रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.