सीवान : डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों का लिया जायजा

सीवान में बुधवार को जिलापदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई तैयारियों का औचक रूप से जायजा लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा, अनुमंडलीय अस्पताल, महाराजगंज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर का भौतिक निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया गया.
जिलापदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए वेटिंग रूम, वैक्सिनेशन रूम एवं ऑवजर्वेशन रूम का अवलोकन किया गया. उन्होंने टीकाकरण से संबंधित सभी कक्षों को टीकाकरण के पूर्व एवं टीकाकरण के बाद अनिवार्य रूप से सेनेटाइज करने के साथ-साथ वेटिंग रूम तथा ऑवजर्वेशन रुम में आवश्यकतानुसार बेड एवं पर्याप्त मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था करने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सिनेशन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हर-हाल किया जाये. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा.
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, महराजगंज, संबंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.