चाईबासा : कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का गरम कपड़ा जल कर राख
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सदर थाना अंतर्गत पड़ने वाले सदर बाजार के (राजा बाड़ी गली) स्थित भगवती सेंटर मार्केट में एक कपड़े की दुकान में अग लगने से करीब 10-12 लाख रूपये के गरम कपड़े जल कर राख हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग के द्वारा दो दमकल भेज कर आग पर काबु पाने का प्रयास किया गया. उधर, सदर थाना पुलिस घटना की सूचना पाकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आग सॉक सर्किट से लगी है या कैसे इस मामले की खुलासा नहीं हो पाया है.
बताया जाता है कि सदर बाजार स्थित राजा बाड़ी गली में भगवती मार्केट कंप्लेक्श में टुंगरी निवासी कपड़ा व्यवसायी विष्णु चिरानिया के ग्राउंड फ्लोर में कपड़े की दुकान है, जिसमें आग लग गई. बुधवार की सुबह जब अगल-बगल के दुकानदार दुकान खोलने मार्केट पहुंचे तो दुकान से आग का धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक एवं सदर थाना पुलिस तथा दमकल विभाग को दी. सूचना पाते ही दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए दो दमकल भेजा गया. जिसके बाद दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर किन कारणों से दुकान में आग लगी इसकी तफ्तीश करने में जुट गई है. दमकल विभाग के दो वाहन आग बुझाने का प्रयास में जुटा है. आग लगने की घटना से आस पास के दुकानदारों में भी अफरा तफरी मची रही. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.