Abhi Bharat

सीवान : भारत बंद का मिला जुला रहा असर, राजद और माले ने मार्च निकाल किया चक्का जाम

सीवान में मंगलवार को केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में वामपंथी दलो और राजद के भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.

बता दें कि भारत बंद के समर्थन में राजद और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस व मार्च निकालकर शहर के जेपी चौक और बबुनिया मोड़ पर कुछ देर के लिए चक्का जाम किया. वही सीवान सदर के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के प्रति बिल के रूप में काला कानून लाया है, जिसे पारित भी करा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक यह बिल वापस नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

उधर, हसनपुरा में भी राजद कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. राजद के प्रदेश सचिव अश्वत्थामा यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाईवे 89 को कबिलापुर और टरीला मोड़ के समीप कुछ देर के लिए जाम किया. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.