सीतामढ़ी : 11 सूत्री मांगे को लेकर अल्पसंख्यक एकता मंच ने किया आमरण अनशन, बीडीओ ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
सीतामढ़ी के सुरसंड में मंगलवार को प्रखंड अल्पसंख्यक एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष मो मकसूद ने अपने समर्थकों के साथ अपनी 11 सूत्री मांगे को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में टेंट लगाकर आमरण अनशन पर बैठ गए.
वहीं सुरसंड प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार एवं अंचलाधिकारी संजय कुमार ने आमरण अनशन के टेंट में प्रवेश कर स्थिति का जायजा लिया. जहां मो मकसूद ने उन्हें अपनी 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा. पत्र पाते ही बीडीओ ने अंचलाधिकारी से निर्देशित करते हुए 20000 रुपये के लंबित चेक मोहम्मद नन्हे को सुपुर्द किया और अल्पसंख्यक एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकसूद को जूस पिलाकर आमरण अनशन को समाप्त कराकर आश्वासन दिया कि 11 सूत्री मांगे को मैं पूर्ण करूंगा.
बता दें कि 11 सूत्री मुख्य मांगो में प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक की उपस्थित हो, विभिन्न स्तरों के पेंशन योजना विकलांग, विधवा और वृद्धा पेंशन जैसे अधूरे कार्यों को पूरा करें, प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर पंचायत जनप्रतिनिधि व दलालों द्वारा पैसा की दलाली पर रोक लगाया जाए, प्रखंड स्तर पर शौचालय निर्माण करा चुके व्यक्तियों को अविलंब राशि भुगतान किया जाए, राजस्व हल्का कर्मचारी व रोजगार सेवक की मनमानी पर रोक लगाई जाए, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गली नली एवं ग्रामीण स्तर पर नदी उड़ाही बड़े पैमाने पर किया जाए, प्रखंड के सभी पंचायतों में नल जल योजना में सरकारी योजनाओं का निष्पक्ष जांच करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग को देखते हुए संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गबन की राशि को को राशि को को वापस किया जाए, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना को लागू किया जाए, प्रखंड के पंचायतों के गांवों में धर्मअस्थलों, कब्रिस्तान का घेराबंदी किया जाए, आधार कार्ड राशन कार्ड में उत्पन्न समस्याओं का निदान किया जाए, जाति प्रमण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र के निर्गत में के निर्गत में में तत्परता किया जाए एवं कन्या विवाह योजना के तहत लंबित लाभान्वित को शीघ्र भुगतान किया जाए शामिल है.
मौके पर अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो तनवीर अहमद, पूर्व पार्षद प्रो गौहर सिद्दीकी, मो जियाउल अंसारी, जिलाध्यक्ष मो मुर्तजा, जिला संयोजक मोजिबुल रहमान, तनवीर आलम, मो ताहीर, मो सालिख शेख, मो नीजाम, मो साबिर अहमद, सतीश कुमार पासवान, मो नन्हे, मो समी अहमद, रजाउद्दीन दर्जी, नसीरा खातून, सजदा खातून एवं नरगिस खातून समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.