सीवान में सोमवार से होगा जादूगरी का शो, कलावती मैरेज हॉल में जादूगर डीके भारत दिखायेगें करतब
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में हिन्दुस्तान के जाने माने, तिलस्मी दुनिया के बेताज बादशाह जादूगर डीके भारत एक बार फिर से आपनी जादुई करतबों को दिखाने के लिए हाजिर हुए हैं. सोमवार की शाम से जादूगर डीके भारत का शहर के महादेवा रोड स्थित कलावती मैरेज हॉल में शो शुरू होगा.
रविवार को अपने शो के सम्बन्ध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जादूगर डीके भारत ने कहा कि इसबार उनके साथ उनकी टीम में 50 से ज्यादा सहयोगी कलाकार हैं. जो देश विदेश के अनोखे और नए आश्चर्यजनक जादुई खेलो और हिट मोटिट लाइट की जगमगाती रौशनी में करतबों को पेश करेगें. उन्होंने कहा कि 9000 सेकेण्ड के शो में वे हवा में उडती बच्ची, मिश्र की हजारो साल पुरानी ममी को जीवित करना, एक सीसे के आरपार आदमी को घुमा देना, लड़के को दो टुकडो में काटकर अलग अलग कर देना, लड़की का सिर कहीं और धड़ कहीं आदि कई अनोखे और अजीबो गरीब करतबों को पेश करेंगे.
जादूगर डीके भारत ने बताया कि इसबार वे सबसे खास कार्यक्रम की प्रस्तुति करेगें. जो कि भारत माता का शो होगा. उन्होंने बताया कि यह शो सीवान में पहली बार होगा जो अपने आप में एक अनोखा और बिलकुल नया शो होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके शो में कहीं से भी कोई अश्लीलता या फूहड़ता नहीं होगी. मौके पर कलावती मैरेज हॉल के संचालक धीरज कुमार भी मौजूद रहें.
Comments are closed.