Abhi Bharat

चाईबासा : मनोहरपुर, चिरिया (सेल) धोबिल माइंस मुख्य मार्ग नक्सली बैनर-पोस्टर से पटा

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां मनोहरपुर प्रखंड के चिरिंया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर लौह अयस्क खान चिरिया के धोबिल माइंस से मनोहरपुर जाने वाली सड़क पर रविवार को नक्सलियों ने सरकार विरोधी नक्सली पोस्टर चस्पाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी है. जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घटना रविवार की सुबह छः बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर जब्त कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं इस दौरान माइंस के समीप दो दर्जन से ज्यादा लोड गाड़ियां घंटों तक खड़ी रहीं.

बता दें कि रविवार सुबह धोबिल माइंस से आयरन ओर लादकर वापस आ रही गाड़ियों के चालकों ने माइंस से लगभग एक किमी दूर मनोहरपुर साइडिंग आने वाली सड़क के समीप नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर, बैनर देखे. इसके बाद गाड़ी चालकों ने उसी स्थान पर गाड़ी खड़ी कर इसकी सूचना माइंस कर्मियों को दी. जिसके बाद माइंस प्रबंधन से मामले की सूचना पुलिस को मिली.

बताया जा रहा है कि रविवार तड़के माइंस जाने के दौरान पोस्टर नहीं थे. जबकि वापस आने के दौरान पोस्टर देखे गए. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार की सुबह ही नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाए गए हैं. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद संवेदनशील स्थान होने के कारण पुलिस व सीआरपीएफ का दल सर्च अभियान चलाते हुए मौके पर पहुंचा तथा पोस्टरों को जब्त कर लिया. इस दौरान लगभग पांच घंटे से ज्यादा देर तक लोड गाड़ियां खड़ी रहीं. वहीं माइंस क्षेत्र में नक्सली बैनर-पोस्टर मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वैसे पुलिस व सीआरपीएफ मामले को लेकर सतर्क है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.