Abhi Bharat

नालंदा : लूटेरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, लूट की सोया ऑयल के साथ तीन गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर लूट की घटनाओं के अंजाम देने वाले लूटेरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटी गई 660 कार्टन सोया ऑयल, एक ट्रक और ड्राइवर का मोबाइल बरामद किया गया है.

बता दें कि वादी कुमार नयन जो कि पटना जिला के मेहंदीगंज थाना अंतर्गत शिवाजी नगर के रहने वाले हैं, उन्होंने 20 नवंबर को सोहसराय थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि टाटा 1109 ट्रक पर 725 कार्टून फॉर्च्यूनर सोया ऑयल पटना जिला से बिहारशरीफ के लिए 19 नवंबर की देर शाम 9:00 बजे बिहार शरीफ पहुंचा. रात हो जाने के कारण गाड़ी से तेल को अनलोड नहीं किया गया. पटना जिला के खुसरूपुर थाना अंतर्गत मौसिमपुर गांव निवासी चालक चंद्र किशोर चौबे सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी लगा कर सो गये. रात्रि करीब 1:00 बजे मिनी ट्रक से आए लूटेरे पेट्रोल पंप पर लगी ट्रक के ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़ कर गाड़ी में प्रवेश कर गये और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गये. फिर गिरियक थाना अंतर्गत शिवानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक से पूरा फॉर्च्यूनर ऑइल दूसरे ट्रक में लोड कर वहां से फरार हो गये.

शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी मोहम्मद शिवली नोमानी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किए जाने के पश्चात सागर कुमार एवं उसके गिरोह की भूमिका रहने की बात प्रकाश में आई. उसके बाद सागर कुमार के भाई सौरव कुमार तथा सहयोगी विपिन साव को गिरफ्तार किया गया. जिनकी निशानदेही पर मिथुन कुमार जो कि वारसलीगंज के गोदाम से लूटा गया फॉर्च्यून तेल को बरामद किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले के रूप में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अज्ञात गिरोह की भूमिका रहने की पुष्टि हुई है. जिसके विरुद्ध गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.