सीवान : जेल लीगल एड क्लीनिक एवं कोविड संक्रमण का सचिव ने किया निरीक्षण

सीवान में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने मंडल कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक एवं कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर मंडल कारा का निरीक्षण किया.
बता दें कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उठाए जा रहे विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एनके प्रियदर्शी ने मंडल कारा का निरीक्षण कर संक्रमण रोकने हेतु अपनाये जा रहे दिशा निर्देशों का एक-एक कर जांच किया तथा आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी. इस क्रम में उन्होंने मंडल कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा क्लीनिक में कार्यरत संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.
इस अवसर पर कारा अधीक्षक संजीव कुमार, लीगल एड क्लीनिक के प्रभारी पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, डीएलएसए के मॉनिटरिंग समिति के सदस्य एडवोकेट राजीव रंजन राजू तथा लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे एवं प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.