सीवान के गोरेयाकोठी में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस के हाथ अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप लग गयी. हालाकि मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी. घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र स्थित अफराद मोड़ की है. जहाँ सड़क किनारे लगे एक ट्रक से पुलिस ने शराब की खेप को जब्त किया.
बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह गस्ती पर निकली गोरेयाकोठी थाना पुलिस ने अफराद मोड़ पर एक लाइन होटल के समीप खड़े एक एक ट्रक की तलाशी ली तो पुरे ट्रक को अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरा पाया. जिसके बाद से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक से बरामद की गयी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की कुल 342 पेटियां हैं. जो की हरियाणा एक्साईज निर्मित हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दीपावली के अवसर पर बिक्री के लिए शराब की इस खेप को लाया गया था.
हालाकि ट्रक लावारिश हालत में मिला. उसके चालक और खलासी फ़रार बताये जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने लाइन होटल के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि ट्रक के नम्बर से उसके मालिक और चालक व खलासी की तलाश के एजी रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा.
Comments are closed.