Abhi Bharat

चाईबासा : राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा के जयंती की डीसी और एसपी ने दी शुभकामनाएं

चाईबासा में रविवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं वीर शहीद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर डीसी एवं एसपी ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी.

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के बस स्टैंड चौक पर अवस्थित धरती आबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं दोनो पदाधिकारियों द्वारा समस्त जिलावासियों एवं झारखंड राज्य वासी को 20वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई.

जिला उपायुक्त अरवाराज कमल ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि धरती आबा सदैव झारखंड वासियों के साथ-साथ समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे. उन्होंने अंग्रेजों के दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन किया और हमेशा सामाजिक समरसता कायम करने के लिए प्रयासरत रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.