नालंदा : जज ने अनाथ बच्चों के बीच मिठाई बांट मनायी दिवाली
नालंदा में किशोर न्याय परिषद मुख्य न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को बिहारशरीफ के बाल गृह में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच मिठाई बांटकर दिवाली की खुशियां मनाई. वहीं अनाथ बच्चे भी उन्हें अपने पास देख काफी खुश हुए.
बता दें कि जज मानवेंद्र मिश्र हर पर्व त्योहार यहां तक कि वे अपना जन्मदिन भी बाल गृह के अनाथ बच्चों के साथ ही मनाते हैं. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को मिठाई देते हुए कहा कि ये बच्चे सचमुच में कलयुग के कर्ण हैं. महाभारत के कर्ण को तो कुंती ने अपना पुत्र मान लिया था. मगर इस गृह में रह रहे बच्चों को शायद ही मां बाप का प्यार मिल सके. इसलिए उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए वे यहां आते हैं उन्होंने शहरवासियों से भी खुशी के मौके पर यहां आकर मनाने की अपील की.
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शैलेश कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.