सीवान के पचरुखी प्रखंड के बढ़ते कदम ‘खुले में शौच मुक्त’ समाज की ओर
कुमार विपेंद्र
सीवान में पचरुखी प्रखंड के सात पंचायतों में स्वच्छता दूतों की मेहनत रंग लाने लगी है. महज एक पखवाड़े से कार्य कर रहे इन स्वछता ग्राहियों में गजब का उत्साह है. स्वच्छता ग्राहियों द्वारा संचालित मॉर्निंग-फॉलो-अप को काफी पसंद किया जा रहा है और आम जन इसकी खुलकर सराहना भी करते नजर आ रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता दूतों द्वारा संचालित इस अभियान से प्रभावित होकर सैकडों लोगों ने शौचालय बनवाना आरम्भ कर दिया है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत चयनित इन पंचायतों में तीन दर्जन से ज्यादा वार्ड ओडीएफ होने के कगार पर हैं. स्वच्छता ग्राहियों की इस मेहनत से पचरुखी प्रखंड कार्यालय के तमाम कर्मी और अधिकारीयों में प्रसन्नता है. पचरुखी बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी की माने तो प्रखंड क्षेत्र के लिए चयनित स्वच्छता ग्राही काफी ऊर्जावान हैं. बीडीओ डॉ अंसारी को विश्वास है कि पूरे जिले में पचरुखी प्रखंड का नाम अव्वल रहेगा.
प्रखंड के जसौली, सुपौली, बिंदुसार बुजुर्ग, पपौर, सहलौर, सरौती और सुरवाला पंचायतों में स्वच्छता ग्राहियों द्वारा लोगो को स्वच्छता के सात आयामों की शपथ भी दिलाई जा रही है. बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी स्वयं कई जगह शपथ सभा का नेतृत्व करते देखे गए. सुपौली के मुखिया अमरजीत महतो बताते हैं कि मेरे पंचायत में मॉर्निंग फॉलो-अप का काफी सकारात्मक असर रहा है. लोग अपनी पुरानी आदतों छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वस है कि यह स्वछता अभियान समाज में सौंदर्य, स्वास्थ्य और समृद्धि तीनों का संचार करेगा.
Comments are closed.