सीवान : भूमि विवाद में चाचा-भतीजा को चाकू मार किया घायल
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दो व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के मननपुरा गांव की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनार्दन सिंह और हरेंद्र सिंह के बीच पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह जनार्दन सिंह अपने भतीजा धर्मेंद्र कुमार के साथ रस्सी के सहारे किसी जमीन का मापी कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के हरेंद्र सिंह के द्वारा चाचा भतीजा पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में चाचा जनार्दन सिंह और भतीजा धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में पीएचसी बड़हरिया में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल सिवान के लिए रेफर कर दिया.
इस मामले में धर्मेंद्र सिंह के बयान पर थाने में मनानपुरा गांव के ही हरेंद्र सिंह, गुड्डू कुमार ,जय प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, शिव झरीदेवी ,एवं चंदा देवी पर मारपीट के साथ चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होते ही धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.