Abhi Bharat

सीवान : 109 वर्षीया वृद्ध मतदाता से मुख्य न्यायाधीश ने दो घंटे तक की बात और लिया आशीर्वाद

सीवान से बड़ी खबर है जहां पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने एक 109 वर्षीया वृद्ध मतदाता से वर्चुअल मुलाकात कर करीब दो घंटे तक बात की और आशीर्वाद भी लिया.

बता दें कि प्रजातंत्र में चुनाव एक त्योहार सा है. चुनाव के माध्यम से हम उत्साहपूर्वक जनप्रतिनिधियो का चुनाव करते है. पिछले दिनों सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के सेरिया ग्राम निवासी 109 वर्षीय राजमति देवी ने मतदान कर समाज को सत प्रतिसत मतदान करने का संदेश दिया. इस घटना का पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने संज्ञान में लिया. माननीय मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के माध्यम से राजमती देवी के कुशल क्षेम हेतु अपना प्रतिनिधि भेजा. न्यायाधीश महोदय ने लगभग दो घंटे तक राजमती देवी से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की और वृद्धा के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. राजमती देवी ने अपनी लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिये मोटा खाने का सलाह दिया. राजमती देवी ने मुख्य न्यायाधीश को आशीर्वाद देते हुए उनके लिये लोक संगीत के माध्यम से आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

गौरतलब है कि राजमती देवी अपने इकलौते 75 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश नारायण सिंह, सेना से अवकाश प्राप्त के साथ गांव पर ही रहती है. उनका शेष परिवार पंजाब में जीविकापार्जन करता है. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के प्रतिनिधि एन के प्रियदर्शी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राजमती देवी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर ग्रामीण, मुखिया अभय सिंह समेत व्यवहार न्यायालय के कर्मी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.