सीवान में शराब के मैटर पर सिविल कोर्ट परिसर में पत्रकार और पुलिसकर्मी आपस में भीड़े
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को कुछ पत्रकारों और एक पुलिस कर्मी के बीच झड़प हो गयी. घटना सिविल कोर्ट परिसर की है. वहीं पत्रकार और पुलिस कर्मी की भिडंत को देखने के लिए कचहरी परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.
बताया जाता है कि गुरूवार की दोपहर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ तथाकथित पत्रकार संवाद संकलन करने के लिए कोर्ट में गये थे. इस दौरान उन्होंने एक पुलिस कर्मी के शराब के नशे में होने की शंका जाहिर करते हुए मोबाइल से उसकी विडियो बनानी शुरू कर दी. वहीं पुलिस कर्मी ने पत्रकारों को विडियो बनाता देख पहले उन्हें मना किया और जब वे नहीं माने तो वह उनसे भीड़ गया और हाथापाई करने लगा. घटना को देख वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. तथाकथित पत्रकार पुलिसकर्मी को जहाँ शराब के नशे में धुत होना बता रहे थे. वहीं पुलिस कर्मी को जब पता चला कि उससे भिड़ने वाले लोग पत्रकार हैं तो वह उनके पैरो पर गिरने लगा. उसका कहना था कि वृद्ध होने और बिमारी के कारण उसकी चाल-ढाल ऐसी हो गयी है कि देखने में लगता है कि वह नशे में है. उसने पत्रकारों से ब्रेथ एनालाईजर मंगा कर खुद की जांच कराने की बाते भी कही. जिसके बाद पत्रकार वहां से चलते बने.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने पुरे मामले की जांच कराये जाने की बाते कही. आरोपी पुलिस कर्मी कोर्ट हाजत का आरक्षी बताया जा रहा है. जिसका नाम अलख सिंह है.
Comments are closed.