नालंदा : मंत्री श्रवण कुमार ने किया नामांकन पर्चा दाखिल, सभी सीटों पर एनडीए की जीत का किया दावा
नालंदा में मंगलवार को बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री व नालंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ समाहरणालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में न्याय के साथ विकास का काम हुआ है. बिहार में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 सालों में हर बार हर तबके के विकास किया गया है.
उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत शहर के साथ-साथ गांव में भी विकास का काम तेजी से चल रहा है. आने वाले समय में जो विकास का काम बचा हुआ उसको पूरा करने का काम किया जाएगा. विकास के मुद्दे को लेकर ही चुनावी मैदान में जा रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.