कैमूर : गांजा की बड़ी खेप और करीब तीन लाख रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कैमूर में विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान चला कर भारी मात्रा में गांजा और रुपये बरामद किया. मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना सोनहन और दुर्गावती थाना क्षेत्र में की है.
इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिले में गांजा की तस्करी होने वाली है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया. उनके पास से 95 किलो 800 ग्राम गांजा और दो लाख 92 हजार रुपये के साथ तराजू, बटखरा और कई मोबाइल बरामद किये गए.
एसपी ने बताया कि विधानसभा सभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान चल रहा है जो आगे भी जारी रहेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.