Abhi Bharat

नालंदा : पुलिस के हत्थे चढ़ा सीएसपी संचालक, रिटायर्ड प्रोफेसर के खाते से उड़ाए थे 17 लाख रुपए

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां हरनौत थाना पुलिस साइबर ठगी के मामले मे एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सीएसपी संचालक कल्याण बिगहा के आमर गांव निवासी जय प्रकाश कुमार है.

इस संबंध में शुक्रवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिछले 25 अगस्त को हरनौत थाना इलाके के महथबर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर राजमणि सिंह के पेंशन के खाते से करीब 17 लाख रुपए की निकासी कर ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सीएसपी संचालक वृद्ध को अपने झांसे में लेकर लगातार रुपए की निकासी कर रहा था. रिटायर्ड प्रोफेसर की उम्र करीब 87 वर्ष है. प्रोफेसर अपनी पुत्री के घर रहा करते थे. पुत्री के घर के पास ही सीएसपी संचालक का घर था और घर की दाई की पुत्री की मदद से रात्रि में बुजुर्ग को अपने घर बुलाकर नशीली पदार्थ खिलाकर रुपए की निकासी किया करता था.

सीएसपी संचालक की इस कारस्तानी का खुलासा तब हुआ जब वृद्ध का नाती मुकेश कुमार खाता को अपडेट कराने बैंक गया तो खाते से 17 लाख की निकासी की गई थी. इसके बाद उन्होंने हरनौत थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान में सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त के घर से कई फर्जी कागजात और सामान बरामद किए गए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.