सीवान के आंदर में पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ बाजार बंद, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जाकर लोगों से की मुलाकात
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के आंदर थाना क्षेत्र स्थित आंदर बाजार बुधवार को पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ बंद रहा. इस दौरान आंदर पुलिस और थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा भी किया और बीच सड़क पर आगजनी करते हुए घंटो प्रदर्शन भी किया. वहीं बाजार बंद और लोगों के हंगामा प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जाकर आक्रोशित लोगों से मुलाकात कर उनसे वार्त्ता की.
बताया जाता है कि मंगलवार के दिन दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के बाद आंदर बाजार में जागरण का आयोजन किया गया था. जिसमे कुछ नर्तकियों ने नृत्य भी किया. वहीं इसकी सुचना मिलने के बाद आंदर थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने जागरण संचालक की गाड़ी को जब्त कर लिया और उसे छुडाने गये आंदर मुखिया पति कन्हैया प्रसाद और अन्य ग्रामीण युवकों की जमकर पिटाई कर डाली. घटना से नाराज आंदर बाजार के व्यवसायियों ने बुधवार को बंदी का ऐलान कर दिया और दवा दुकानों को छोड़ बाजार की सभी दुकानों को बंद रखा. इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और आंदर पुलिस व थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोग आंदर थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद पर अनुचित तरीके से गाड़ी जब्त करने और लाठी चार्ज किये जाने के लिए कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आंदर जाकर प्रदर्शनकारी लोगों से बातचीत की. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने लोगों को एसपी से मिल थानाध्यक्ष पर कार्रवाई किये जाने की गुजारिश किये जाने का आश्वासन भी दिया. प्रतिनिधिमंडल में नन्दलाल चौहान व देवन्द्र गुप्ता आदि लोग शामिल थे.
Comments are closed.