सीवान के हुसैनगंज में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एसिड अटैक, जिला पार्षद की जमकर पिटाई
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में बुधवार को स्थानीय जिला पार्षद सुजीत शर्मा की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली. वहीं घटना के बाद से कुछ लोगों ने एसिड अटैक भी कर दिया जिसकी चपेट में आने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गाँव निवासी शिवजी सोनी और उनके पट्टीदार के बीच आपसी विवाद को लेकर झगडा हो रहा था. जिसकी सुचना मिलने का बाद स्थानीय जिला पार्षद सुजीत शर्मा दोनों के झगड़े को सुलझाने के लिए वहां गयें. सुजीत शर्मा के बिच बचाव किये जाने को लेकर एक पक्ष नाराज हो गया और उस पक्ष के लोगों ने मिलकर जिला पार्षद की जमकर पिटाई कर डाली. जिला पार्षद की पिटाई की खबर सुनाने के बाद घटना स्थल पर उनके समर्थको की भीड़ लग गयी. वहीं भीड़ को देख झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष के लोग अपने अपने घरो में जा कर छिप गये और छत पर चढ़ लोगों की भीड़ पर तेज़ाब फेंकना शुरू कर दिया. अचानक से एसिड अटैक किये जाने से कई लोगों के शारीर पर तेज़ाब के छीटे पड़ गये जिससे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालाकि हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नही की गयी है.
Comments are closed.