नालंदा : नहाने के दौरान नदी में डूबी युवती, 30 घंटे बाद मिला शव
नालंदा में रविवार को पैमार नदी की तेज धार में डूबी किशोरी का शव लगभग 30 घंटे बाद सोमवार को बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि रविवार को सिलाव प्रखंड के निरपुर पंचायत के ताजू बिगहा मिल्की गांव निवासी बाल शरण केवट की 16 वर्षिय पुत्री निशु कुमारी बेन के सिकड़ीपर गांव अपने नानी घर गई हुई थी. रविवार को खाना खा कर घर से निकली और पैमार नदी सिकड़ीपर महुयाघाट में तीन सहेलियों के साथ नहाने लगी. नहाने के दरम्यान ही निशु कुमारी गहरे पानी की तेज धार में चली गई.
घटना की कुछ ही देर बाद गांव वालों को दो सहेलियों ने जानकारी दी, तब जाकर सभी लोग खोजबीन करने लगें, लेकिन शव नहीं मिला. ग्रामीणों ने अकौना छिलका को खुलवाया और बारा छिलका को लगवाया तब जा कर पानी कम हुआ. पानी कम होने पर किशोरी का शव पानी मे छहला गया. शव मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी और देखने वालों का तांता लगा लग गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.